सिमडेगा (झारखंड)। झारखंड के सिमडेगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मां की एक छोटी सी लापरवाही ने मासूम बच्ची की जान ले ली। यह हादसा बानो प्रखंड के बड़काडुईल पंचायत के मयंगसोर गांव में हुआ।
जानकारी के अनुसार, ढाई साल की रामेश्वरी कुमारी घर में अपनी दादी के साथ खेल रही थी। माता-पिता खेत पर गए हुए थे। इसी दौरान दादी कुछ देर के लिए दूसरे कमरे में चली गईं, और जब लौटीं तो देखा कि बच्ची पानी से भरी बाल्टी में उलटी पड़ी थी।
परिजनों ने घबराकर तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
घर में छाया मातम, गांव में शोक का माहौल
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बच्ची घर की सबसे छोटी सदस्य थी और सबकी लाड़ली थी। पिता ने रोते हुए कहा कि कुछ ही दिनों पहले उसने ठीक से बोलना और खेलना शुरू किया था। किसी को अंदेशा भी नहीं था कि इतनी छोटी-सी चूक इतनी बड़ी त्रासदी में बदल जाएगी।
ग्रामीणों के अनुसार, जिस बाल्टी में बच्ची डूबी, उसमें बहुत कम पानी था, लेकिन बच्ची बहुत छोटी होने के कारण उसका सिर पानी में चला गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
24 घंटे में चार मासूमों की मौत से सदमा
यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब सिर्फ 24 घंटे पहले बानो प्रखंड के निमतुर गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हुई थी। अब एक और बच्ची की मौत से पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई है।
प्रशासन ने जताई चिंता, लोगों से की अपील
बानो थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह एक दुर्घटना प्रतीत होती है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की है कि छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ें और घर में खुले पानी के बर्तनों को ढककर रखें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

