पलामू (झारखंड): झारखंड के पलामू जिले में एक 18 वर्षीय लड़की की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। पिपराटाड़ थाना क्षेत्र के होटवार गांव में दफनाई गई लड़की का शव पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, मृतका के परिजनों ने लड़की की आत्महत्या का दावा करते हुए पुलिस को सूचित किए बिना ही उसे दफना दिया था। यह घटना तब सामने आई जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लड़की पनकी कॉलेज की छात्रा थी और उसका उसी समुदाय के एक युवक से प्रेम संबंध था। परिवार इस रिश्ते से नाखुश था। पुलिस को संदेह है कि परिवार ने इसी वजह से हत्या कर शव को दफनाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
पुलिस जांच में नया मोड़
थाना प्रभारी पी. सुबोध ने बताया कि सोमवार को लड़की को दफनाया गया था, लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने बुधवार को गांव पहुंचकर जांच शुरू की। इसके बाद गुरुवार को शव को कब्र से निकालकर पलामू के मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने कहा कि आत्महत्या या किसी भी अप्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में पुलिस को सूचना देना अनिवार्य है। बिना अनुमति शव दफनाना कानूनी अपराध है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की आशंका मजबूत लग रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
परिवार से पूछताछ जारी
लड़की के पिता ने पूछताछ में कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की थी और रिश्तेदारों की सलाह पर उसे गांव में ही दफनाया गया। फिलहाल पुलिस ने परिवार के कई सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

