Jharkhand Junior Kabaddi: राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में धनबाद महिला कबड्डी टीम उपविजेता घोषित
खूंटी/धनबाद (Jharkhand Kabaddi News): खूंटी जिले में आयोजित 10वीं झारखंड राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में धनबाद जिला की बालिका कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और उपविजेता बनकर इतिहास रच दिया। यह उपलब्धि धनबाद जिला खेल संघ और खिलाड़ियों के लिए गौरव का क्षण है।
Highlights:
दो साल में पहली बड़ी सफलता, बालिका वर्ग में ऐतिहासिक प्रदर्शन
धनबाद जिला कबड्डी संघ के सचिव मिंटू ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि दो वर्ष पहले जब उन्हें सचिव नियुक्त किया गया था, तभी से बालिका वर्ग के प्रशिक्षण और विकास पर विशेष ध्यान दिया गया। इस मेहनत का नतीजा आज उपविजेता के रूप में सामने आया है, जो जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
कोच पप्पु कुमार यादव की मेहनत और खिलाड़ियों का समर्पण रंग लाया
जिला टीम के कोच पप्पु कुमार यादव ने खिलाड़ियों के साथ कड़ी मेहनत की। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों ने मैदान में पसीना बहाया, कठिन अभ्यास किए और हर मुकाबले में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। कोच ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नेशनल चैंपियनशिप 7 मई से, खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे दम
अब यह टीम आगामी नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेगी, जो 7 मई से विदर्भ में आयोजित की जा रही है। यह अवसर खिलाड़ियों को अपने राज्य और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का मौका देगा।
धनबाद जिला बालिका टीम के खिलाड़ी:
गुड़िया, रिया, मुस्कान, सृष्टि सिंह, अंजनी शर्मा, सोनी, लखी, ज़ोया, सुहानी, रिया पांडेय, सोना, मोनिका टुडू सहित अन्य खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्ज किया।