रांची। करम पूजा के बाद करम मिलन समारोह का आयोजन भव्य तरीके से होता है इन मुद्दों को लेकर करम मिलन समारोह के आयोजन कर्ता सूरज टोप्पो ने कहा कि विगत 6 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन करते आए है इसमें हम सभी अखड़ा को सॉल दे कर सम्मानित करते है। आने वाले पीढ़ी को बताने का काम करते है ताकि झारखंड की संस्कृति आगे बढ़ सके। इसमें कई कलाकार आयेंगे और 2 बजे से 12 बजे रात तक पारंपरिक नृत्य, ढोल नगाड़े और वेशभूषा के साथ आएंगे। झारखंड सभी जात धर्म से मिलकर बना हुआ है हम सभी को नियंत्रण देते हैं।

