धनबाद: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुभ शुरुआत के अवसर पर सहजानंद नगर निवासी मनीष सिन्हा के आवास पर शनिवार को खड़ना पूजा का आयोजन पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर भगवान भास्कर और माता छठी मइया की विधिवत आराधना की।
पूजा के दौरान घर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। गुड़ की खीर, रोटी और फल का प्रसाद तैयार किया गया, जिसे सभी ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया। पूजा संपन्न होने के बाद परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों ने एक-दूसरे को छठ महापर्व की शुभकामनाएँ दीं।
सहजानंद नगर क्षेत्र में भी इस अवसर पर धार्मिक उमंग देखने को मिली। हर घर में छठी मइया के गीतों की मधुर ध्वनि गूंजती रही और महिलाएँ व्रत की तैयारियों में व्यस्त नजर आईं।

