36.9 C
Jharkhand
Friday, June 13, 2025

महानगर युवा मोर्चा की बैठक सम्पन्न

1002201572

अंबेडकर संगोष्ठी व आक्रोश मार्च की तैयारियाँ तेज़धनबाद: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक अध्यक्ष नित्यानंद मंडल एवं बैंक मोड़ मंडल की बैठक सनी रवानी की अध्यक्षता में रविवार को जिला महामंत्री मानस प्रसून के बैंक मोड़ स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में दो महत्वपूर्ण आगामी कार्यक्रमों को लेकर संगठनात्मक रणनीतियों पर चर्चा की गई।बैठक की अध्यक्षता भाजपा पहला कार्यक्रम 21 अप्रैल 2025 को झरिया स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित होगा, जिसमें डॉ.भीमराव अंबेडकर की जीवनी एवं विचारधारा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही क्षेत्रीय सांसद व विधायकगण भी समारोह को संबोधित करेंगे।दूसरा कार्यक्रम 23 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वालाबैठक बैंकमोड़ भाजपा कार्यालय में भाजयुमो अध्यक्ष नित्यानंद मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।आगामी 23 अप्रेल 2025 को भाजयुमो द्वारा आक्रोश मार्च है, जो झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन द्वारा दिए गए गैर-जिम्मेदाराना बयान के विरोध में निकाला जाएगा। यह आक्रोश मार्च सुबह 9:30 बजे रणधीर वर्मा स्टेडियम, धनबाद से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़रेगा।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री मानस प्रसून ने कहा भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर सजग है। हम बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और समाज को बांटने वाले बयानों के विरोध में एकजुट हैं।युवा शक्ति ही राष्ट्र की दिशा तय करती है। एक ओर हम अंबेडकर जी के आदर्शों को युवाओं में जाग्रत करेंगे, तो वहीं मंत्री हसन के विभाजनकारी बयान पर लोकतांत्रिक ढंग से कड़ा विरोध भी दर्ज करेंगे।भाजयुमो प्रदेश प्रभारी सुभम बनर्जी ने अपने प्रभावशाली भाषण से विचार व्यक्त किये।भाजयुमो महामंत्री तमाल राय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा आक्रोश रैली में युवा मोर्चा दमखम के साथ उपस्थित रहेगी।बैठक में रिंकू सिंह, चंदन राय, साकेत श्रीवास्तव, आमोद साहू, अमरकांत उपाध्याय, दिलीप सिंह, नवल साव, बृजमोहन प्रसाद, विजय सेन, मोंटी सिंह, विवेक साहू, अनिल प्रसाद, जितेंद मालाकार, धर्मेंद सोनकर, योगेश महाराज, बसंत कु.,गौतम कु.,चितरंजन सिंह, रेणु थापा, सुनीता देवी, अमिताभ कुमार, प्रवीण कु.,सागर रवानी,निवेश दत्ता, सुकुमार भटचार्य सहित अन्य शामिल हुए।

IMG 20250420 203200

1002201706

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़