24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

गिरिडीह-शीतलपुर में 25 वर्षों से हो रही माँ मनसा मैया की पूजा, सांप खेला से होती है पूजा संपन्न

गिरिडीह में इन दिनों मनसा पूजा की धूम देखने को मिल रही है….यहां पर मनसा पूजा को लेकर शहर का अलग ही नजारा देखने को मिलती है….यहां पर मां के भक्त पिछले तीन दशक से पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ मां की करते है….पूजा के दौरान पारंपरिक विधि-विधान के साथ-साथ सांप को लेकर खेले जाने वाले अनोखे खेल का भी आयोजन किया जाता है, जो इस पूजा की विशेष पहचान बन चुकी है. पूरे इलाके में इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. महिलाएं व पुरुष मिलकर भक्ति गीत गाते हैं और मां मनसा के दरबार में मन्नतें मांगते हैं. ग्रामीणों का मानना है कि मां मनसा की कृपा से गांव में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. शीतलपुर की यह परंपरा न सिर्फ गांव के लोगों के बीच आस्था का केंद्र बनी हुई है, बल्कि धीरे-धीरे आस-पास के क्षेत्रों के लोग भी इस आयोजन में शामिल होने आने लगे हैं

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़