निरसा, धनबाद।
जवाहर नवोदय विद्यालय बेनागड़िया में सत्र 2025–26 के कक्षा 6 नामांकन के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिला प्रशासन की जांच में खुलासा हुआ कि 16 अभिभावकों ने अपने बच्चों के प्रवेश के लिए फर्जी जाति, निवास और अन्य प्रमाण पत्र जमा किए थे।
उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर बनाई गई जांच समिति ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी, जिसके बाद जनवि के प्रभारी प्राचार्य द्वारा निरसा थाना में सभी 16 अभिभावकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
कई अंचलों के अभिभावक शामिल
जांच में सामने आया है कि फर्जी दस्तावेज़ देने वाले अभिभावक टुंडी, गोविंदपुर, पूर्वी टुंडी, बलियापुर और धनबाद अंचल के रहने वाले हैं।
जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि फर्जी कागजातों के आधार पर किसी भी हाल में नामांकन मान्य नहीं होगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रशासन का सख्त संदेश
प्रशासन का कहना है कि प्रवेश प्रक्रिया की पारदर्शिता से समझौता नहीं किया जाएगा। सभी आवेदनों की आगे भी कड़ी जांच की जाएगी ताकि पात्र छात्रों के अवसर पर कोई आंच न आए।

