24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

हाईकोर्ट के आदेश पर रिम्स शासी परिषद की बैठक हुई स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा- RIMS सुधार को लेकर सरकार गंभीर।

 

 

रांची । झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर आज रांची में रिम्स गवर्निंग बॉडी की बैठकहुई। बैठक में झारखंड उच्च न्यायालय के रिटायर जज आब्जर्वर के रूप में रहे। इनके अलावा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, केक विधायक सुरेश बैठा, और रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार समेत कई आला अधिकारी बैठक में शामिल हुए।बैठक में रिम्स की बदहाली कर्मचारियों की कमी और पुराने उपकरणों जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई। गर्वनिंग बॉडी की 61 वी बैठक में 16 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। अगली बैठक 9 अक्टूबर को होगी।बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार का मकसद रिम्स की व्यवस्था में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि खराब पड़ी वेंटीलेटर को बनाया जाएगा।इसके साथ ही सौ नए वेंटीलेटर की खरीदारी भी की जाएगी।

 

 

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़