24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

रांची में ऑनलाइन फ्रॉड: युवती से दोस्ती कर साइबर अपराधी ने ठगे 8.51 लाख रुपए

 

रांची। राजधानी रांची में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहाँ किशोरगंज निवासी युवती पूनम कुमारी से एक ऑनलाइन फ्रॉड ने करीब 8.51 लाख रुपए ठग लिए। पीड़िता ने साइबर क्राइम शाखा में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, पूनम की सोशल मीडिया पर पहचान निश्चल शाह नाम के व्यक्ति से हुई थी। आरोपी ने खुद को एलटी कंपनी, बेंगलुरु में आर्किटेक्ट बताया और कहा कि वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है तथा पिछले नौ सालों से भारत में रह रहा है। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ने पर आरोपी ने युवती का भरोसा जीत लिया।

इसके बाद उसने फ्लैट खरीदने, रजिस्ट्रेशन कराने और ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर युवती से कई बार पैसे मांगे। आरोपी ने फर्जी चेक, रसीदें और एमटीसीएन नंबर भेजकर उसे विश्वास दिलाया कि वह रकम लौटा देगा। बाद में उसने झूठा बहाना बनाया कि उसका बैंक खाता फ्रीज हो गया है और बैंक अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है।

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी के पास कई मोबाइल नंबर हैं, जिनसे वह कॉल और मैसेज करता था। इनमें से एक नेपाल का नंबर भी शामिल है, जिसे वह अपने पिता राकेश शाह का नंबर बताता था। आरोपी ने युवती को धमकी भी दी कि अगर उसने दस दिनों के भीतर शिकायत वापस नहीं ली तो वह अपना नंबर बंद कर देगा और कभी नहीं मिलेगा।

पूनम ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसके अलावा अपने एक अन्य दोस्त से भी एक लाख रुपए लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला साइबर ठगी और मानसिक शोषण से जुड़ा बताया जा रहा है।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़