18.1 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

पर्यावरण संरक्षण को लेकर पदयात्रा,लोगो को किया गया जागरूक। MPL और ECL पर लगाया प्रदूषण फैलाने का आरोप।

 

धनबाद(निरसा)।झारखंड श्रमिक कल्याण समिति द्वारा पर्यावरण संबंधी जागरूकता को लेकर निरसा के शाशनबेड़िया मोड़ से श्यामपुर बी कोलियरी तक पदयात्रा का आयोजन किया गया। श्यामपुर बी कोलियरी पहुंच पदयात्रा सभा में तब्दील हो गई, सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी,युवा नेता मधुरेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि मैथन पावर लिमिटेड एवं ईसिएल प्रबंधन के गलत नीतियों के कारण क्षेत्र में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है, मैथन पावर लिमिटेड से निकलने वाली फ्लाई एस का डंपिंग मड़मा के बंद खदान सहित निरसा के विभिन्न स्थलों पर लंबे समय से की जा रही है परंतु प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जारी मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है, ना ही छाई के ऊपर पर्याप्त मात्रा में मिट्टी की भराई की गई है ना ही वृक्षारोपण किया गया है, उन्होंने कहा कि मैथन पावर लिमिटेड से निकलने वाली छाई से जल,जंगल, जमीन तीनों प्रदूषित हो रही है,उन्होंने ग्रामीणों के बीच में जागरूकता लाने एवं ट्रस्ट के इस प्रयास की काफी सराहना की, मौके पर ट्रस्ट के सचिव इम्तियाज़ खान ने ईसिएल प्रबंधन द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा फैलाई जा रहे प्रदूषण की चर्चा की, वही अनुपम रवानी ने महिलाओं को आगे आकर जल जंगल जमीन की रक्षा का संकल्प कराया।

 

 

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़