दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल दुर्गापुर के गोपालपुर इलाके मे पिछले कुछ दिनों से इलाके के नलों से मटमैला पानी बह रहा है, जिसको लेकर इलाके के लोगों मे काफी नाराजगी का माहौल है, लोगों का आरोप है की वह जिस इलाके मे रह रहे हैं वह इलाका पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार का निर्वाचन क्षेत्र है, ऐसे मे पीएचई विभाग के द्वारा सफलाई की जा रही उनके इलाके मे जल सफलाई कुछ इस कदर गंदा आ रहा है, जिसे इस्तेमाल करना काफी मुश्किल है, उन्होंने कई बार पीएचई विभाग को लिखित शिकायत कर उनके इलाके के नलों से बह रहे मटमैले पानी की जानकारी दी पर स्थिति जैसे के तैसे उसमे कोई सुधार नही है

