24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

पटना-आज हो सकता है बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान, शाम 4 बजे आयोग करेगा पीसी

 

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज भारत निर्वाचन आयोग शाम चार बजे पीसी करेंगी….संभावना जताई जा रही है की आज आयोग विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर सकती है…..रविवार को पटना में निर्वाचन आयोग ने पीसी की थी….इस मौके पर मुख्य चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार ने बिहार के लोगों से चुनाव में मतदान करने की अपील की थी… मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा था कि 17वीं बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म होगा लेकिन इससे पहले चुनाव संपन्न करा लिये जायेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी अपील की कि छठ महापर्व की तरह ही चुनाव को लोकतंत्र के महापर्व के रूप में पूरे उत्साह से मनाएं. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव के दौरान फॉलो होने वाले गाइडलाइन्स के बारे में जानकारी दी

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़