24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

छाताबाद में नेत्र एवं हार्ट जांच शिविर का सफल आयोजन, लोगों ने कराई जांच

 

कतरास: छाताबाद कैलूडीह स्थित जामा मस्जिद प्रांगण में मंगलवार को एक दिवसीय नेत्र एवं हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान ने फीता काटकर किया।

शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और नेत्र तथा हृदय संबंधी जांच कराई। चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच के साथ-साथ उन्हें जरूरी परामर्श और दवाइयां भी प्रदान कीं।

आयोजकों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समय पर जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है। लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी बेहतर चिकित्सा सुविधा पा सकें।

शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय समाजसेवियों और युवाओं ने सक्रिय सहयोग दिया।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़