24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

जहरीले करैत सांप के काटने से युवक घायल, समय पर इलाज से हुई रिकवरी

 

 

कतरास झगराही बस्ती में राजकुमार महतो के 18 वर्षीय पुत्र को भारत के बेहद विषैला करैत सांप नें कान में डस लिया।वह उस समय छत पे सो रहा था। सांप काटने की सूचना घर के लोगों को दिया ।उनके पिता ने तुरंत समर्पण एक नेक पहल संस्था के अध्यक्ष दिपेश चौहान व डॉ स्वतंत्रत कुमार को दिया। अविलंब संस्था के मदद से शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज धनबाद में एडमिट कर ईलाज शुरू करवाया। दिपेश चौहान नें कहा सही समय पर ईलाज होने के कारण दो दिनों में स्वस्थ लाभ सम्भव हो पाया. जिस करैत सांप ने काटा था, घर वालों नें उसे गमले से ढककर उसी जगह रख दिया था. जिसे वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू एक्सपर्ट राणा प्रताप सिंह ,चिन्मय कुमार, दिपेश चौहान तथा शिवम चौधरी द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर फॉरेस्ट एरिया में रिलीज करवाया गया। राणा प्रताप द्वारा साँपों से जुड़ी बहुत सारी जानकारी लोगों के बीच दिया और अंधविश्वास, झार-फूँक से दूर रहने की सलाह भी दिया ।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़