24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

टुंडी जंगल में मिला पेड़ पर लटका हुआ युवक का शव हत्या या आत्महत्या जाँच में जुटी पुलिस

धनबाद। टुंडी

धनबाद जिला के टुंडी थाना क्षेत्र के गादी टुंडी के जंगल में मिला एक पेड़ पर लटकाता हुआ युवक का शव रतनपुर पंचायत गादी टुंडी के कुछ वृद्ध महिला लकड़ी चुनने जंगल गई थी। उसी क्रम में देखने को मिला एक पेड़ पर युवक की लाश को देखकर महिलाएं घबरा गए पेड़ में लटका हुआ देखा। महिलाओं ने लगभग शाम 6 बजे के आसपास लाश को देखा। इसके बाद गांव में पूरा सन सनी फेल गई जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने टुंडी थाना को दिया गया खबर की सूचना मिलते ही टुंडी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमा शंकर दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और।शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है थाना प्रभारी उमा शंकर के अनुसार शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसकी जांच पड़ताल जारी‌ है।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़