24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

शिवलीबाड़ी में मंदिर के पास जमीन घेरने को लेकर विवाद, पुलिस ने किया हस्तक्षेप

 

शिवलीबाड़ी (धनबाद)

शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत के मुंडा धौड़ा स्थित भगवती मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन को घेरने को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया। साथ ही जमीन घेरने वालों से कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है।

मंदिर समिति के सदस्य हरि कुमार व स्थानीय महिलाओं ने आरोप लगाया कि विजय यादव की पत्नी पूनम देवी और उनका बेटा आयुष मंदिर के समीप की खाली जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जब लोगों ने विरोध किया तो उन्हें धमकी दी गई।

मंदिर समिति का कहना है कि यह जमीन वर्षों से खाली थी और कचरे से भरी हुई थी। आगामी भगवती जागरण से पूर्व 4 अक्तूबर को इसकी सफाई कराई गई थी। समिति के अनुसार, उसी जमीन को अब कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं, पूनम देवी ने इन आरोपों से इंकार किया है। उनका कहना है कि उस स्थान पर पहले से उनकी पाइप बिछी थी और गाय का नाद रखा जाता था। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा जागरण से पूर्व जमीन को साफ कराया गया था और अब झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

पूरे मोहल्ले के सरकारी जमीन पर बसे होने की बात भी स्थानीय लोगों द्वारा कही जा रही है। पुलिस ने एहतियातन पूनम देवी के बेटे आयुष को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़