हजारीबाग : शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल में बेड से गिरने के बाद एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान चांदनी देवी (निवासी – मयातु गांव, कटमदाग थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। यह घटना एक नवंबर की देर रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब छह बजे गर्भवती चांदनी देवी को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रसव वार्ड में जब उन्हें बेड पर रखा जा रहा था, तभी वह अचानक बेड से नीचे गिर गईं। गिरने से उनके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ने लगी और ऑक्सीजन स्तर गिर गया।
परिजन उन्हें रात करीब 8:30 बजे एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। रांची ले जाने के दौरान रास्ते में ही चांदनी देवी की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने शव को लेकर देर रात अस्पताल के प्रसव वार्ड के बाहर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड का गेट और फर्नीचर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अलसुबह चार बजे परिजन शव लेकर गांव चले गए।
अस्पताल अधीक्षक अनुकरण पूर्ति ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने घटना के समय ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और नर्सों से रिपोर्ट तलब की है। अधीक्षक ने कहा कि “घटना में अगर किसी की लापरवाही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
#HazaribaghNews #HospitalNegligence #PregnantWomanDeath #SheikhBhikhariMedicalCollege #JharkhandNews #MedicalLapse #HealthcareSystem #PatientSafety #HospitalInvestigation #BreakingNews #JharkhandUpdate #HazaribaghIncident #PublicAccountability

