24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने छपरा में कहा – “बिहार का विकास एनडीए सरकार में ही संभव”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के छपरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के समग्र विकास का मार्ग केवल भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ही प्रशस्त कर सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा की शुरुआत करते हुए कहा,

“बिहार के लोगों का विश्वास और आशीर्वाद हमेशा भाजपा और एनडीए के साथ रहा है। प्रदेश की तरक्की और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक मजबूत सरकार जरूरी है, जो सिर्फ एनडीए दे सकती है।”

छपरा में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकास की दिशा में जो कदम बढ़ाया है, उसे अब और तेज़ करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार बिहार को शिक्षा, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

छपरा में यह सभा बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत आयोजित की गई थी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मुजफ्फरपुर में भी जनता को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया था।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़