24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

ऐतिहासिक सिंदरी में रावण दहन आज, 50 हज़ार से अधिक लोगों के जुड़ने की उम्मीद

 

सिंदरी : परंपराओं और आस्था का केंद्र माना जाने वाला सिंदरी का ऐतिहासिक रावण दहन कार्यक्रम आज भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष बांस और बोरियों से तैयार किया गया 65 फुट ऊँचा और 40 फुट चौड़ा रावण का पुतला लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। आयोजन समिति का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी करीब 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं और दर्शकों की भीड़ जुटने की संभावना है।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान के साथ होगी और मंच का उद्घाटन झरिया की विधायक रागिनी सिंह करेंगी। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों के बाद शाम को रावण दहन किया जाएगा। आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग इस ऐतिहासिक आयोजन को देखने आते हैं।

रावण दहन को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। पुलिस बल और स्वयंसेवक पूरी व्यवस्था पर नज़र रखेंगे ताकि दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। समिति के सदस्यों का कहना है कि दशहरे का यह पर्व सिंदरी की पहचान बन चुका है और हर वर्ष यहां का नज़ारा देखने लायक होता है।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़