महुदा: बाघमारा प्रखंड के 61 पंचायत में सबसे प्रथम नंबर पर महुदा पंचायत को उनके कामों को देखते हुए आवल घोषित किया गया। महुदा पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा उनके सम्मान में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के मुखिया बदरुद्दीन अंसारी को पुष्प कुछ और माला पहनकर स्वागत किया गया। तथा मुफ्त शिक्षा केंद्र के संस्थापक उमेश कुमार तुरी द्वारा मेडल और मोमेंटो देखकर भी सम्मानित किया गया। साथ ही साथ पंचायत के वार्ड सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य पर एक महिला समूह का गठन भी किया गया जिसको मुख्य रूप से मुखिया बदरुद्दीन अंसारी के द्वारा कुटीर उद्योग बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा भारत के सदस्य एवं मुफ्त शिक्षा केंद्र के सभी बच्चे एवं सहयोगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी कामेश्वर सिंह ने किया, सभा में सैकड़ों ग्रामिल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमील अंसारी, तनवीर अहमद, फिरोज अंसारी, गुलनाज बानू, सरफुद्दीन अंसारी, सपन राय, नारद राय, सुरेश तुरी, मंटू रजवार, मधु देवी आदि लोग मौजूद थे।

