कुल्टी (आसनसोल): गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर कुल्टी के नियामतपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह सिख समुदाय की ओर से भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। इस अवसर पर पूरा इलाका “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयकारों से गूंज उठा।
प्रभातफेरी की शुरुआत सुबह करीब 6:30 बजे गुरुद्वारा परिसर से हुई, जो नियामतपुर, चित्तरंजन रोड, जीटी रोड और स्टेशन रोड होते हुए कुल्टी नगर पालिका रोड पर संपन्न हुई। श्रद्धालु भक्ति गीतों और शबद कीर्तन के साथ आगे बढ़ते हुए गुरु नानक देव जी के उपदेशों पर चलने का संदेश दे रहे थे।
गुरुद्वारा कमेटी के सेवादारों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस प्रभातफेरी में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के साथ ही एक सप्ताह तक चलने वाले धार्मिक आयोजनों की भी शुरुआत हो गई है।
इस आयोजन के दौरान वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा और लोगों ने एक-दूसरे को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दीं।

