झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और निरसा विधायक अरूप चटर्जी कार्यक्रम में रहेंगे शामिल
धनबाद: बरवाअड्डा में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक फूलचंद मंडल ने झारखंड सरकार से स्कूलों में बांग्ला भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति और पढ़ाई शुरू कराने की मांग की। 23 अप्रैल को बांग्ला संस्कृति को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा।
धनबाद में झारखंड बंगला भाषी उन्नयन समिति की प्रेस वार्ता
धनबाद: रविवार को बरवाअड्डा स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व विधायक फूलचंद मंडल ने झारखंड में बांग्ला भाषा की स्थिति और महत्व को लेकर राज्य सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि झारखंड में बांग्ला भाषा झारखंड की प्रमुख भाषाओं में से एक है और इसके संरक्षण तथा विकास के लिए सरकारी स्तर पर गंभीर प्रयास किए जाने चाहिए।
पूर्व विधायक ने बताया कि प्रदेश के कई स्कूलों में बड़ी संख्या में बांग्ला भाषी छात्र-छात्राएँ पढ़ते हैं, लेकिन स्कूलों में बांग्ला भाषा पढ़ाने के लिए शिक्षकों की कमी है। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में बांग्ला भाषा के शिक्षकों की जल्द से जल्द नियुक्ति करे ताकि छात्र अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त कर सकें।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप 40% से अधिक बांग्ला भाषी विद्यार्थी
फूलचंद मंडल ने कहा कि कुछ महीने पहले क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा सर्वेक्षण के दौरान सभी विद्यालयों से वास्तविक नामांकन पर प्रतिवेदन मांगा गया था, ताकि बांग्ला भाषा की पुस्तकें छपवाई जा सकें। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में मातृभाषा में शिक्षा को प्राथमिकता दी गई है और झारखंड में 40% से अधिक बांग्ला भाषी विद्यार्थी हैं, जिनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
23 अप्रैल को होगा भव्य बांग्ला सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर झारखंड बंगला भाषी उन्नयन समिति की कार्यकारी अध्यक्ष रीना मंडल ने जानकारी दी कि बांग्ला भाषा और संस्कृति को सहेजने के लिए 23 अप्रैल को बरवाअड्डा दुर्गा मंदिर प्रांगण में राज्य स्तरीय बांग्ला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें बच्चे, महिलाएं, पुरुष और युवा शामिल होंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बांग्ला संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाना और इसकी महत्ता को उजागर करना है।
झामुमो महासचिव और विधायक रहेंगे विशेष अतिथि
इस कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं निरसा विधायक अरूप चटर्जी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में राज्य भर से बांग्ला भाषी समुदाय के लोग, गणमान्य अतिथि और समाजसेवी शामिल होंगे।
प्रेस वार्ता में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक फूलचंद मंडल के अलावा तपन मंडल, वृंदावन मंडल, आशीष मंडल, सुमंतो मंडल, लगेन बाउरी, पार्थो सेनगुप्ता, रघुनाथ राय, शिबू चक्रवर्ती, मिथुन मंडल, बैद्यनाथ मंडल, सोनाली मंडल, नुना मंडल, मंजू मंडल, बिनोती मंडल और भादुरानी मंडल समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक फूलचंद मंडल ने अंत में कहा कि यदि सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो समुदाय स्तर पर आंदोलन की रणनीति भी बनाई जाएगी।