24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

तेतुलमारी पाण्डेयडीह हादसा: गैस सिलेंडर ब्लास्ट में दुकानदार की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, जनता साइकिल दुकान में गैस रिफिलिंग के दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लगातार 6 से 7 सिलेंडर धमाके के साथ फट पड़े, जिससे पूरा इलाका दहल उठा।
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों को घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में दुकान संचालक खेदन सोनार बुरी तरह झुलस गए। उन्हें गंभीर हालत में धनबाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस भीषण आग में दुकान के साथ-साथ साइकिलें, टायर, स्कूटर और अन्य सामान जलकर राख हो गए। हादसे के बाद सिजुआ–राजगंज मुख्य मार्ग करीब ढाई घंटे तक जाम रहा और मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था और गैस रिफिलिंग सिस्टम पर सवाल उठाए हैं। वहीं, पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़