केंदुआ (धनबाद ) : युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के केंद्रीय संयोजक सह समाजसेवी दिलीप सिंह शनिवार को कुसुंडा क्षेत्र के गोधर 6 नंबर बस्ती पहुंचे जहां भूधंसान की घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं.निरीक्षण के दौरान बड़े-बड़े गोफ भूमिगत भूधंसान के गड्ढे जिससे जहरीली गैस निकल रही है दिखाई दिए. निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस क्षेत्र मे लगातार हो रहे भूधंसान के कारण उनके घर और जीवन दोनों खतरे में हैं.उन्होंने मांग किया कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को जल्द सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जाए और भूधंसान के गड्ढों को बालू से भरकर स्थायी समाधान किया जाए.दिलीप सिंह ने लोगो को आश्वासन दिया कि वे इस गंभीर समस्या को लेकर डीजीएम,बीसीसीएल और एसडीएम तक अपकी बात पहुंचाएंगे और जल्द कार्रवाई के लिए पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक समाधान नहीं होगा, तब तक यह मुद्दा उठाया जाता रहेगा. स्थानीय लोग उषा झा, अवध सिंह, राजू शर्मा, संजय पासवान ,निर्भय सिन्हा,नड़कु चौहान, रामा पासवान, सुभाष पासवान, सुरेश पासवान, बसंती देवी, अरुण पासवान, उमेश पासवान, दीपन पासवान, नंदलाल पासवान, छोटू पंडित उपस्थित थे।

