पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में आरजेडी (RJD) परिवार के भीतर एक बार फिर सियासी तनातनी देखने को मिल रही है। महुआ में तेजस्वी यादव के प्रचार अभियान से नाराज बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने खुलकर नाराजगी जताई है।
तेज प्रताप ने महागठबंधन और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को राजनीति से ज़्यादा “रसोई” में काम करना चाहिए। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि “राहुल गांधी रसोइया बनने लायक हैं, राजनीति उनके बस की बात नहीं।”
महुआ में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर भी तेज प्रताप ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वे राघोपुर में दो जगह हेलीकॉप्टर उतारकर सभा करेंगे, ताकि लोगों को सच्चाई बताई जा सके।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयानबाज़ी आरजेडी परिवार के अंदर बढ़ती खींचतान का संकेत है, जो चुनावी माहौल में महागठबंधन के लिए चुनौती बन सकती है।

