नदिया, पश्चिम बंगाल नदिया जिले के तेहट्टा इलाके मे एक लापता बच्चे का शव इलाके के ही एक तालाब से त्रिपाल मे लपेटा हुआ बरामद हुए मामले मे पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान छोटू मंडल, कार्तिक मंडल, सुचित्रा मंडल और सुप्रिया भौमिक के रूप मे हुई है, बताया जा रहा है की स्वर्णभ मंडल तीसरी क्लास का छात्र खेलने के लिये घर से निकला था, जो वापस घर नही लौटा, परिजनों ने बच्चे को काफ़ी ढूंढा पर बच्चा कहीं नही मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को बच्चे की गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने नदी मे एक त्रिपाल देखा, जिस त्रिपाल से काफी गंध आ रहा था, जब लोगों ने त्रिपाल को खेलकर देखा तो त्रिपाल के अंदर एक बच्चे का सड़ा गला शव देखा, जिसकी पहचान लापता बच्चे स्वर्णभ मंडल के रूप मे हुई, जिसके बाद से पुरे इलाके मे तनाव का माहौल छा गया, परिजनों ने घटना को हत्या बताया है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने भी खूब प्रदर्शन किया है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है, वहीं पुलिस ने मामले मे चार लोगों को फिलहाल गिरफ्तार किया है और मामले की छानबीन मे जुट गई है

