24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

दिल्ली में सुलझेगा बिहार चुनाव का समीकरण, सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की चर्चा पटना से दिल्ली तक बिहार की सियासत इन दिनों पूरी तरह सक्रिय है।

 

महागठबंधन (RJD-कांग्रेस-झामुमो) और एनडीए (BJP-जदयू आदि) दोनों ही गठबंधन अब अपने-अपने सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप देने की कोशिश में हैं।

जानकारों के अनुसार, आने वाले 48 घंटे में यह तय हो जाएगा कि बिहार विधानसभा चुनाव का समीकरण आखिर किस दिशा में जाएगा।

दिल्ली में जुटे सभी सियासी रणनीतिकार

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखें करीब हैं, लेकिन अब तक सीटों को लेकर अंतिम सहमति नहीं बन पाई है।

इसी कारण अब सभी बड़े नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं।

तेजस्वी यादव ने दिल्ली में अपने सहयोगियों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं।

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी दिल्ली में हैं।

वहीं, कांग्रेस नेतृत्व ने अपने बिहार के सभी प्रमुख नेताओं को दिल्ली तलब किया है।

उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी भी दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं।

राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि रविवार शाम तक दोनों खेमों में सीटों को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है।

गठबंधन में खींचतान जारी

महागठबंधन के अंदर भी मतभेद की खबरें हैं।

कांग्रेस ने आरजेडी से आज शाम तक सीटों पर सहमति देने को कहा है, जबकि झामुमो ने इसके लिए 15 तारीख तक की डेडलाइन दी है।

वहीं, मांझी और कुशवाहा की नाराज़गी अभी पूरी तरह दूर नहीं हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी ने पशुपति कुमार पारस के दल का विलय कराने का प्रस्ताव देकर अपने पक्ष में एक नया राजनीतिक संतुलन बनाने की कोशिश की है।

देर रात तक चली बैठकों की हलचल

शनिवार की रात एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों में बैठकों का दौर देर रात तक चलता रहा।

एनडीए में बीजेपी नेताओं ने नाराज़ सहयोगियों को मनाने के लिए लंबी बातचीत की।

वहीं, महागठबंधन की ओर से मुकेश सहनी और अन्य सहयोगियों के साथ भी समझौते की कोशिशें जारी हैं।

रविवार को हो सकता है बड़ा ऐलान

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आज शाम तक दोनों गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है।

ऐसे में यह रविवार बिहार की राजनीति के लिए निर्णायक दिन साबित हो सकता है।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़