35.4 C
Jharkhand
Monday, June 16, 2025

मारवाड़ी युवा मंच, सरायढेला शाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

1002201588
1002201589

2025- 26 सत्र के लिए अभिषेक अग्रवाल बने अध्यक्षधनबाद: रविवार को धनबाद क्लब में मारवाड़ी युवा मंच, सरायढेला शाखा का शपथ ग्रहण समारोह धनबाद क्लब में अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में नव-निर्वाचित कार्यकारिणी ने समाज सेवा की शपथ ली।मुख्य अतिथि सनत अनवर (डीडीसी, धनबाद) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और मंच की सामाजिक सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। सामारोह में विशिष्ट अतिथिगणललित अग्रवाल अध्यक्ष,धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन,आदित्य अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष, झारखंड, मारवाड़ी युवा मंच,विवेक लिल्हा एवं बजरंग अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष,प्रवीण काजरियाल,पूर्व अध्यक्ष प्रियंका चौधरी, निर्वाचन पदाधिकारी,नीरज अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। सत्र 2025 -26 के लिए नव-निर्वाचित पदाधिकारीगण में अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाला,सचिव विकास अग्रवाल,कोषाध्यक्ष शंभु अग्रवाल,उपाध्यक्ष विशाल सावरिया,कार्यकारिणी सदस्य,डॉ. उर्मी, खुशबू भाभी, नेहा अग्रवाला, सुमन अग्रवाला, नेहा केजरीवाल, प्रियंका चौधरी, निशा अग्रवाल, नीलिमा अग्रवाला, पायल, मोनिका, रिशु, शिल्पा, आयुषी, एकता, नेहा, गुंजन, प्रिया, स्वाति, मेघा गोयल, पूजा सिंघल बने।सामाजिक सेवाएं और आगामी योजनाएं के लिए मारवाड़ी युवा मंच ने समाज के उत्थान हेतु कई प्रमुख कार्यक्रमों की घोषणा की, जो डी सी डी ए के सहयोग से पूरे वर्ष संचालित किए जाएंगे।महिलाओं के लिए गर्भाशय ग्रीवा वैक्सीन, एकल डोज स्वास्थ्य शिविर जिसमें दंत चिकित्सा, नेत्र जांच और सामान्य जांच शामिल हैं।गरीब विद्यार्थियों हेतु छात्रवृत्ति योजना जिसमें किताबें, यूनिफॉर्म एवं फीस शामिल,अमृत धारा, रक्तदान शिविर,शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सेवा क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भागीदारी,समारोह का समापन मंच के सदस्यों द्वारा एकजुटता, समर्पण और समाज सेवा की शपथ के साथ हुआ।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़