24.7 C
Jharkhand
Saturday, November 8, 2025

आंध्र प्रदेश में दर्दनाक बस हादसा: भीषण आग में 20 लोगों की मौत, कई घायल

 

आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर चिन्ना टेकुरु गांव के पास हुआ, जब कावेरी ट्रैवल्स की एक प्राइवेट बस एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद बस में भीषण आग लग गई, जिससे यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

पुलिस के मुताबिक, बस में कुल 44 यात्री सवार थे। इनमें से करीब 12 लोग किसी तरह खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन बाकी लोग बस के अंदर ही फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह लपटों में घिर गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक अधिकांश यात्रियों की मौत हो चुकी थी।

हादसे की वजह

प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोपहिया वाहन बस के नीचे फंस गया, जिससे फ्यूल टैंक में धमाका हुआ और आग फैल गई। अधिकांश यात्री उस समय सो रहे थे, इसलिए कई लोग बाहर निकल नहीं पाए।

सरकार की प्रतिक्रिया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हर संभव सहायता देगी।

गौरतलब है कि बीते सप्ताह राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर भी एक बस में आग लगने से 22 लोगों की मौत हुई थी। उस मामले में एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट और गैस रिसाव को आग का कारण बताया गया था। लगातार हो रहे ऐसे हादसे यात्रा सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़