धनबाद जिले के गोविंदपुर साहेबगंज NH 419 पथ निर्माण विभाग अधिग्रहित जमीन का मुआवजा भुगतान एवार्ड संख्या 42 पर बनाया गया है जिसमें प्लॉट संख्या 408 मैं दो डिसमिल एवं 409 में 11 डिसमिल श्रीमान से ध्यान आकर्षित करते हुए कहना है कि प्लॉट संख्या 408 रकवा दो डिसमिल पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दवा किए जाने के कारण विवादित है प्लॉट संख्या का 409 रकवा 11 डिसमिल के लिए अलग से एवार्ड बनाकर भुगतान किया जाए NH 419 से सटा हुआ एक बजरंवली मंदिर है जो करीब 20 साल से पहले बना हुआ है कंपनी का कहना है कि पेमेंट हो चुका है ग्रामीणो का कहना है बजरंवली मंदिर का पेमेंट नहीं दिया जा रहा है अर्जुन अधिकारी न का कहना है कि इनका पेमेंट मिल चुका है ग्रामीणों का कहना है कि आखिर पेमेंट किसको मिला है पुराना बिल्डिंग जो है उसको 2010 में मिला है पेमेंट और 2025 में भी पेमेंट मिल गया है उसको डबल पेमेंट मिल गया है ऐसे हजारों घर है जो 2010 में भी पेमेंट मिल गया है वह 2025 में भी पेमेंट मिल गया है कोई देखने वाला नहीं है यही एक मंदिर है जो भगवान का है पैसा मिल जाए तो एक भव्य मंदिर अलग से बनाए जाएंगे उसमें NHके अधिकारी रोक लगा रहे हैं एक कंपनी के अधिकारी का द्वारा कहना है कहां जा रहा है कि पैसा मिल गया है ग्रामीणों नेभू अर्जन को आवेदन दिए कई बार कंपनी से मिले हैं कहा जा रहा है कि ग्रामीणों का पैसा मिल जाएगा आप लोग पेमेंट बना हुआ है लेकिन अभी तक पेमेंट नहीं दिया गया है ग्रामीणों का आरोप है की रोड घर से 10 फीट ऊंचा रोड बनाया जा रहा है यह रोड नहीं है मौत का घर बन जा रहा है आए दिन यह एक्सीडेंट होगा जब ग्रामीणों का 10 फीट नीचे घर चला गया कोई गाड़ी उपर से गुजरेगी या ड्राइवर को नींद लग गया तो गाड़ी अनबायलेंस होकर ड्राइवर घर में गाड़ी घुसा देगा यह सांप खेल है येNH अधिकारी का कहना है कि उसी हिसाब से काम करेंगे जो डीपीआर इंजीनियर जो बना कर गए ग्रामीणों का कहना है यह कैसा निरीक्षण करके के गए हैं जहां गांव घर है वहां ऊंचा कर दे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रोड का क्वालिटी बोला जाए तो काम सही से भी नहीं हो रहा है जमीन को कोड के लचीला मिट्टी को नहीं निकाला जा रहा है उसी को फीलिंग करके उसी में वर वर डब्लू आर जी एस पी डाला जा रहा है यह रोड 5 साल भी नहीं टिकेगा ये कंपनी लिकापति कार्य किया जा रहा है लेकिन सरकार का गाइडलाइन नहीं है एक काम को कैसे सही से हो स्थानीय ग्रामीण NH को बोल रहे काम सही से कीजिए लेकिन अफसोस अधिकारी बात सुनने को कोई तैयार नहीं ग्रामीणों ने केंद्र सरकार एवं सड़क परिवहन विभाग से गुहार लगा रहे हैं ये जांच करने का विषय है

