Bihar politics: पटना में आरजेडी खेमे में भारी हंगामा देखने को मिला। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर अचानक सोनपुर से आए पार्टी कार्यकर्ता जमा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। ये सभी कार्यकर्ता सोनपुर से राजद विधायक रामानुज प्रसाद के खिलाफ विरोध जता रहे थे। उनका साफ कहना था कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हें दोबारा टिकट न दे। प्रदर्शनकारियों ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से अपील की कि सोनपुर में नया प्रत्याशी उतारा जाए।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं का आरोप था कि विधायक रामानुज प्रसाद अपने क्षेत्र में बिल्कुल सक्रिय नहीं हैं। खासकर मानसून के समय जब सोनपुर बाढ़ की चपेट में रहता है, उस दौरान विधायक एक बार भी जनता से मिलने नहीं पहुंचे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को न तो कोई मदद मिली और न ही उनका हालचाल विधायक ने जाना। इस उपेक्षा से नाराज कार्यकर्ता लामबंद होकर पटना पहुंचे और राबड़ी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन करने वाले अधिकतर कार्यकर्ता स्थानीय नेता भाई सुरेंद्र यादव के समर्थक थे। वे लंबे समय से सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में रामानुज प्रसाद के कामकाज से असंतुष्ट बताए जाते हैं। उनका कहना है कि यदि आगामी चुनाव में पार्टी ने उन्हें फिर से प्रत्याशी बनाया, तो कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष और बढ़ेगा। यही कारण है कि उन्होंने आरजेडी नेतृत्व से खुलकर नई उम्मीदवार की मांग रखी।
गौरतलब है कि विधायक रामानुज प्रसाद पहले भी विवादों में रहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार, वे लालू परिवार के रडार पर भी पहले से ही थे। साल 2023 में जब महागठबंधन की सरकार थी, तब उन्होंने मंच से ही अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। सोनपुर मेले के उद्घाटन में भी उन्होंने सरकार पर गरीबों और किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया था। मंच पर उस समय तेजस्वी यादव मौजूद थे। ऐसे में माना जा रहा है कि कार्यकर्ताओं का यह विरोध रामानुज की टिकट कटने की आशंका को और मजबूत करता है।
Also Read: Filmy disappearance: शादी से बचने के लिए 12 दिन का ड्रामा, वकील अर्चना की फिल्मी गुमशुदगी

