आसनसोल: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 की घोषणा से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायिका अग्निमित्रा पॉल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दामरा दामोदर नदी घाट पर अवैध बालू तस्करी के खिलाफ हंगामा करती दिख रही हैं।
विधायिका का आरोप है कि क्षेत्र के रहने वाले पप्पू और विवेक तृणमूल कांग्रेस के एक पार्षद की मदद से नदी में पोकलेन मशीन उतारकर बड़े पैमाने पर अवैध बालू तस्करी कर रहे हैं। उनके अनुसार भारी ट्रकों के जरिए रोजाना अवैध रूप से बालू निकासी की जा रही है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
मौके पर पहुंची साउथ थाना पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस स्थान पर एक वैध बालू घाट भी संचालित होता है। इसलिए यह जांच की जाएगी कि अवैध संचालन कौन कर रहा है और इसके खिलाफ क्या कार्रवाई होनी चाहिए।
तृणमूल पार्षद का पक्ष
तृणमूल पार्षद तरुण चक्रवर्ती ने विधायिका के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि उन्होंने खुद कई बार अवैध बालू संचालन के खिलाफ लिखित शिकायत दी है, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण वह चुप रहे।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विधायिका उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम कर अपना राजनीतिक प्रचार करने की कोशिश कर रही हैं।
विधायिका की लगातार सक्रियता चर्चा में
अग्निमित्रा पॉल हाल के दिनों में लगातार चर्चा में रहती हैं—
कभी अवैध कोयला खदानों के विरोध में धरने पर बैठते हुए
कभी यातायात अव्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस को फटकार लगाते हुए
कभी टोटो और ऑटो चालकों की मनमानी पर सवाल उठाते हुए
अब अवैध बालू तस्करी को लेकर उनका नया वीडियो फिर से उन्हें सुर्खियों में ले आया है।

