12.6 C
Jharkhand
Saturday, December 6, 2025

बोर्ड परीक्षा 2026: धनबाद को शीर्ष पर लाने के लिए DEO अभिषेक झा का एक्शन प्लान, तैयारी युद्धस्तर पर

 

धनबाद। जिले को मैट्रिक और इंटर 2026 परीक्षा में राज्यभर में शीर्ष स्थान पर पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग पूरी तरह मिशन मोड में आ गया है। डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO अभिषेक झा) ने युद्धस्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं।

जेपी भारत लाइव से विशेष बातचीत में DEO अभिषेक झा ने बताया कि 15 दिसंबर से पहले सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने का लक्ष्य तय किया गया है।

लक्ष्य—धनबाद को बनाना राज्य का नंबर-1 जिला

DEO ने कहा कि इस बार परिणामों में धनबाद को शीर्ष पर लाना प्रशासन, शिक्षकों और विद्यालयों का सामूहिक मिशन है। रणनीति लक्ष्य आधारित है और हर स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है।

विद्यार्थियों के लिए सख्त शैक्षणिक प्लान

कक्षा 9 से 12 तक के सभी बच्चों के लिए “प्रतिदिन एक प्रश्न-एक उत्तर रिवीजन” अनिवार्य किया गया है।

प्री-बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल तैयार है।

जिन छात्रों का प्रदर्शन कमजोर है, उनके लिए स्पेशल रिमेडियल क्लासेस चलाई जाएंगी।

उपस्थिति बढ़ाने के लिए विशेष पहल

छात्रों की उपस्थिति सुधारने के लिए सभी विद्यालयों को

पैरेंट–टीचर मीटिंग (PTM) आयोजित करने, और

अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकों को कॉल कर जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

DEO ने कहा कि प्रशासन का फोकस विद्यार्थियों की निरंतर निगरानी, नियमित मूल्यांकन और मजबूत अकादमिक वातावरण सुनिश्चित करने पर है, ताकि धनबाद एक नया शैक्षणिक रिकॉर्ड बना सके।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़