12.6 C
Jharkhand
Saturday, December 6, 2025

झारखंड में बिजली महंगी होने के आसार, JBVNL ने 60% बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा

 

रांची, 2 दिसंबर 2025:

झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही भारी झटका लग सकता है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए बिजली दरों में 60 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) के पास जमा किया है।

अब आयोग विभिन्न प्रमंडलों में जन-सुनवाई आयोजित करेगा, जिसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा। आमतौर पर नई दरें 1 अप्रैल से लागू होती हैं।

शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं पर बड़ा असर

JBVNL द्वारा दायर टैरिफ प्रस्ताव में ज़बरदस्त बढ़ोतरी का उल्लेख है:

➤ शहरी घरेलू उपभोक्ता

अभी: ₹6.85 प्रति यूनिट

प्रस्तावित: ₹10.30 प्रति यूनिट

➤ ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता

अभी: ₹6.70 प्रति यूनिट

प्रस्तावित: ₹10.20 प्रति यूनिट

➤ फिक्स्ड चार्ज

ग्रामीण घरेलू: ₹75 → ₹125 प्रति माह

शहरी घरेलू: ₹100 → ₹150 प्रति माह

औद्योगिक और सिंचाई क्षेत्र पर भी असर

औद्योगिक उपभोक्ता: ₹9.10 → ₹10 प्रति यूनिट

सिंचाई (कृषि): ₹5.30 → ₹10 प्रति यूनिट

क्यों बढ़ रही है बिजली दर?

JBVNL ने दर बढ़ाने के पीछे ये कारण बताए हैं:

ऊर्जा खरीद लागत में वृद्धि

पुरानी देनदारियाँ

बिजली वितरण नेटवर्क को मजबूत करने के लिए निवेश की ज़रूरत

पिछले साल सिर्फ 6.34% बढ़ोतरी मिली थी

2025-26 के लिए JBVNL ने लगभग 40% बढ़ोतरी की मांग की थी, लेकिन आयोग ने सिर्फ 6.34% बढ़ाने की अनुमति दी थी। उसी तरह इस बार भी आयोग सुनवाई के बाद फैसला लेगा।

एमडी की नियुक्ति का इंतजार

दो महीने से JBVNL में एमडी पद खाली है। एमडी की नियुक्ति होते ही निगम एक विस्तृत टैरिफ पिटीशन भी दाखिल करेगा।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़