12.6 C
Jharkhand
Saturday, December 6, 2025

राज्यपाल ने सरकार को दिए सख्त निर्देश, विधायक के बयान पर बढ़ी राजनीतिक हलचल

 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर के विवादित बयान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विधायक ने मुर्शिदाबाद में बाबरी ढांचा जैसी मस्जिद बनाने की बात कही थी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया है। हालांकि टीएमसी नेतृत्व पहले ही इस बयान से किनारा कर चुका है।

इसी बीच, राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने मंगलवार को राज्य सरकार को कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि हालात की मांग हो तो प्रशासन एहतियातन हिरासत में लेने जैसी कार्रवाई भी कर सकता है, ताकि किसी भी तरह की अशांति को रोका जा सके।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी विधायक के बयान से नाखुश हैं, लेकिन पार्टी की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है।

राज्य में माहौल तनावपूर्ण न हो इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़