12.6 C
Jharkhand
Saturday, December 6, 2025

IIT (ISM) धनबाद शताब्दी समारोह: वेस्ट मैनेजमेंट और सस्टेनेबल एनर्जी पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ

 

धनबाद, 5 दिसंबर।

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के शताब्दी स्थापना सप्ताह के तीसरे दिन 2nd नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट्स इन वेस्ट मैनेजमेंट: चैलेंजेज एंड अपॉर्च्युनिटीज (TAWMCO-2025) की शुरुआत शुक्रवार को पेनमेन ऑडिटोरियम में हुई। दिन का मुख्य फोकस पर्यावरण संरक्षण, वेस्ट वैलोराइजेशन और सतत ऊर्जा समाधानों पर रहा, जहां देश-विदेश के विशेषज्ञों ने नए शोध, चुनौतियों और तकनीकी उन्नति पर अपने विचार साझा किए।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

उद्घाटन सत्र में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के CMD संजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि रहे।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव डी.एस. मिश्रा और डबलिन सिटी यूनिवर्सिटी (आयरलैंड) के प्रो. विजय के. गुप्ता सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी (आईएसएम) के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने की।

संस्थान का “वयस्क चरण” और नए शोध की दिशा

स्वागत भाषण प्रो. विपिन कुमार ने दिया, जबकि प्रो. आलोक सिन्हा ने सम्मेलन के उद्देश्य और जरूरतों को रेखांकित किया।

निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कहा कि 100 वर्ष पूरे करने के साथ संस्थान अब अपने “वयस्क चरण” में है, जहां समाज की अपेक्षाएँ बढ़ गई हैं। उन्होंने इंटर-डिसिप्लिनरी रिसर्च, इनोवेशन और राष्ट्रीय विकास के लिए नई सोच को आवश्यक बताया।

उन्होंने TEXMi और GCRP जैसी पहलों को संस्थान के अंतरराष्ट्रीय शोध प्रभाव को बढ़ाने वाला बताया।

“कचरा नहीं, संसाधन है” — प्रो. विजय के. गुप्ता

सम्मानित अतिथि प्रो. विजय गुप्ता ने कहा कि वेस्ट किसी समस्या का नहीं, बल्कि अवसर का नाम है।

उन्होंने बताया कि कचरे से ऊर्जा, बायो-फ्यूल, बायो-मटेरियल सहित कई मूल्यवान उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं।

AI-आधारित सॉर्टिंग, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और रिसर्च प्लेटफॉर्म वेस्ट वैलोराइजेशन को नई दिशा दे रहे हैं।

कॉपर: भारत की प्रगति का स्तंभ

मुख्य अतिथि संजीव कुमार सिंह ने कहा कि कॉपर भारत के ऊर्जा, इलेक्ट्रिक व्हीकल और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की रीढ़ है।

उन्होंने बताया कि कॉपर पूरी तरह रीसायकल हो सकता है और देश के सस्टेनेबल डेवलपमेंट मिशन में इसकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़