भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज आज से शुरू हो रही है, लेकिन टीम इंडिया को दो बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी खलेगी। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चोटिल होने के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। गेंदबाजी कोच मॉर्ने मोर्केल ने दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा कि मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर लगातार नज़र बनाए हुए है।
गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, जबकि श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में खेले गए तीसरे वनडे में गंभीर स्प्लीन लसरेशन की वजह से टीम से बाहर हुए थे।
मोर्केल ने बताया कि शुभमन गिल धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और उनकी स्थिति पहले से बेहतर है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले गिल से बातचीत हुई थी और वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी अपना रिहैब शुरू कर दिया है, जो टीम के लिए सकारात्मक संकेत है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल अगले महीने होने वाली भारत-दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, जबकि अय्यर को पूरी तरह फिट होने में और समय लग सकता है। माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर संभवतः IPL 2026 के दौरान मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
इस बीच, रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में आज पहला वनडे खेला जाएगा। गिल की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के पास है, जबकि साउथ अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा संभाल रहे हैं। टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार के बाद टीम इंडिया वनडे में नई शुरुआत करना चाहेगी।

