Mysterious death: Mysterious death के भिवानी में 19 साल की शिक्षिका मनीषा की रहस्यमयी मौत का मामला और उलझता जा रहा है। परिजनों की जिद के बाद राज्य सरकार ने केस को सीबीआई को सौंपने का ऐलान किया है। दिल्ली एम्स में तीसरी बार पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को मनीषा का अंतिम संस्कार होगा। 13 अगस्त को उसका शव भिवानी के खेत में मिला था, जिसके बाद पूरे प्रदेश में गुस्सा फैल गया।
मनीषा केस में अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी जुड़ गया है। बिश्नोई गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर चेतावनी भरे संदेश वायरल हुए हैं। इन पोस्ट में लिखा गया कि “बहन मनीषा को इंसाफ दिलाया जाएगा, चाहे सामने कितना भी पावरफुल आदमी क्यों न हो।” गैंग ने सरकार और पुलिस को भी हिदायत दी कि न्याय न मिलने पर वे अपना तरीका अपनाएंगे।
11 अगस्त को मनीषा स्कूल से निकलने के बाद लापता हो गई थी। वह नर्सिंग कॉलेज में दाखिले की जानकारी लेने गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। 13 अगस्त को उसका शव खेत में मिला, जिससे गांव ढाणी लक्ष्मण में मातम और गुस्से का माहौल फैल गया। लोगों ने धरना शुरू कर दिया और सीबीआई जांच से पहले अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया।
ग्रामीणों ने भिवानी और आसपास की मुख्य सड़कों को जाम कर दिया। भीड़ को काबू करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। हालात बिगड़ने पर भिवानी और चरखी दादरी में 48 घंटे तक मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस और डोंगल सेवाएं बंद कर दी गईं। इसके बावजूद विरोध तेज होता गया और सरकार पर दबाव बढ़ता गया।
पुलिस का दावा है कि मनीषा ने जहर खाकर आत्महत्या की है। शव के पास से आधार कार्ड, दस्तावेज और एक कथित सुसाइड नोट बरामद हुआ। जांच में कीटनाशक खरीदने के सबूत भी मिले और विसरा रिपोर्ट में शरीर में जहर की पुष्टि हुई। पुलिस का कहना है कि दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन शोषण की आशंका से इनकार किया गया है।
लेकिन परिवार ने पुलिस की इस थ्योरी को पूरी तरह नकार दिया। पिता ने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। ग्रामीणों ने भी जांच को संदिग्ध बताया और शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। लंबे गतिरोध के बाद शव को दिल्ली एम्स भेजा गया, जहां तीसरी बार पोस्टमार्टम हुआ।
आखिरकार सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म कर दिया और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया। मनीषा केस ने हरियाणा की राजनीति भी गरमा दी है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और किसान यूनियन के गुरनाम सिंह चारुनी ने सरकार की आलोचना की।
महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने भी भिवानी पहुंचकर परिवार से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आयोग हर स्तर पर उनके साथ है। उन्होंने कहा कि केस की हर पहलू से जांच होगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। मनीषा की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है और अब सबकी नजरें सीबीआई जांच पर हैं।
Also Read: PM Modi: पीएम मोदी 22 अगस्त को बिहार में, 18,000 करोड़ की सौगात

