12.6 C
Jharkhand
Saturday, December 6, 2025

ब्रेकिंग: झरिया के सिंह नगर में कचरा गोदाम में भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी

 

झरिया: सिंह नगर स्थित एक कचरा गोदाम में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में गोदाम से उठता धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा।

जानकारी के अनुसार आग दीपक साव के कचरा गोदाम में लगी। देखते ही देखते आग ने गोदाम में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुटे और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की।

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी है। आग लगने के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़