12.6 C
Jharkhand
Saturday, December 6, 2025

PM Modi: पीएम मोदी 22 अगस्त को बिहार में, 18,000 करोड़ की सौगात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को एक बार फिर बिहार दौरे पर रहेंगे। वे गया जिले के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी अपने इस दौरे में बिहार और पश्चिम बंगाल को मिलाकर 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे गया पहुंचेंगे, जहां वे 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे। वहीं, बीते कुछ दिनों से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा जारी है, जिसमें महागठबंधन के तमाम नेता शामिल हो रहे हैं। ऐसे समय में पीएम मोदी का यह दौरा राजनीतिक रूप से भी काफी अहम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री के बेगूसराय आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की घोषणा की है। प्रशासन ने बताया कि औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पुल और राजेंद्र पुल पर 22 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी तरह के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुल क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पूरे इलाके को अस्थायी रेड ज़ोन घोषित कर दिया गया है और ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं। पटना-मोकामा से बेगूसराय आने वाले वाहनों को औंटा, हाथीदह, लखीसराय, मुंगेर और साहेबपुरकमाल होकर लाया जाएगा। वहीं, बेगूसराय से पटना जाने वाले वाहन जीरोमाइल, तेघड़ा, बछवाड़ा, दलसिंहसराय और मुसरीघरारी रोड का इस्तेमाल करेंगे।

इसके अलावा पटना एयरपोर्ट के पास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि एयरपोर्ट से पांच किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, हॉट एयर बैलून, पारा मोटर, पारा ग्लाइडिंग जैसे उपकरणों पर सख्त रोक रहेगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: Sexually abuse: शिक्षक पर नाबालिग छात्राओं के यौन शोषण का आरोप

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़