12.6 C
Jharkhand
Saturday, December 6, 2025

बंगाल में ममता बनर्जी का बड़ा हमला—SIR प्रक्रिया को बताया अराजक और धमकी भरा

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में आयोजित एक विशाल विरोध रैली में चुनाव आयोग की SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया को ‘अराजक’ और ‘धमकी भरा’ बताया।

इस रैली से पहले बोंगांव के त्रिकोण पार्क में एक बड़ी जनसभा हुई, जिसके बाद लगभग 3 किलोमीटर लंबा विरोध मार्च निकाला गया।

ममता बनर्जी के प्रमुख बयान

“भाजपा राजनीतिक रूप से मेरा मुकाबला नहीं कर सकती।”

“चुनाव आयोग अब निष्पक्ष संस्था नहीं रहा, यह BJP कमीशन बन गया है।”

“SIR का मतलब क्या भाजपा शासित राज्यों में भी घुसपैठिए मौजूद हैं?”

“जब मतदाता सूची का ड्राफ्ट आएगा, तब बड़ी आपदा का पता चलेगा।”

“अगर BJP बंगाल में मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी, तो मैं पूरे देश में भाजपा की जड़ें हिला दूंगी।”

“अगर SIR दो–तीन साल के अंतराल पर किया जाए, तो हम इसका समर्थन करेंगे।”

“बिहार चुनाव के नतीजे इसी SIR की राजनीति का परिणाम हैं।”

रैली में बड़ी संख्या में मटुआ समुदाय के लोग जुड़े। ममता बनर्जी ने दावा किया कि SIR प्रक्रिया का उपयोग लोगों को डराने और मतदाता सूची में हस्तक्षेप के लिए किया जा रहा है।

संबंधित स्टोरीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ट्रेंडिंग न्यूज़